LIVE Updates | Delhi Red Fort Blast के पीछे आतंकियों की बड़ी साजिश, जांच में मिले बड़े संकेत

By Neha Mehta | Nov 12, 2025

लाल किला विस्फोट मामले की जांच में एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया है कि विस्फोट से पहले लाल किला मेट्रो स्टेशन के आसपास की कई बार टोह ली गई थी और योजना को बेहद सटीकता से अंजाम देने की साजिश रची गई थी।जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े कुछ चिकित्सा पेशेवरों के नेटवर्क का हाथ था। इस नेटवर्क के ज़रिए न केवल फंडिंग और लॉजिस्टिक सहायता मिली, बल्कि हमले की पूरी रणनीति भी तैयार की गई।दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए इस कार विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही हैं ताकि इसके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और अन्य संभावित साजिशों का भी पता लगाया जा सके।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील